बाराबंकी।दिनांक- 08.05.2025 को डायल-112 पर कॉलर द्वारा अपनी मोटरसाइकिल एच०एफ० डीलक्स यूपी-41 ए०यू०-0674 के चोरी हो जाने सम्बन्धी सूचना दी गई, जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबन्ध प्रणाली (डायल-112) की पी0आर0वी 1718 पर नियुक्त आरक्षी रामलाल व हो0गा0 चालक करुणेश तिवारी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तलाश शुरू की गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों की प्रतिदिन की जाने वाली चेकिंग से सम्बन्धित सृजित रजिस्टर का अवलोकन भी किया गया, जिसमें उक्त मोटर साइकिल को विपक्षी राजेन्द्र प्रसाद निवासी पकरियापुर थाना फतेहपुर बाराबंकी द्वारा ले जाने की पुष्टि होने पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से मोटर साइकिल की बरामदगी सुनिश्चित की गयी।
थाना घुंघटेर में नियुक्त आवेदीन व थाना कोठी में नियुक्त म0का0 कल्पना सिंह, म0का0 स्वाती मिश्रा द्वारा अपने पदेन दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए अन्य कार्यों के साथ-साथ समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के अन्तर्गत विभिन्न श्रोतों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु पूर्ण लगन के साथ सभी सार्थक प्रयास किये गये, जिसके परिणामस्वरूप *माह अप्रैल 2025 की आईजीआरएस रैकिंग में प्रदेश में थाना घुंघटेर व थाना कोठी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जनपद के लिए यह हर्ष एवं गौरव का विषय है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु पी0आर0वी 1718 पर नियुक्त आरक्षी रामलाल, हो0गा0 चालक करुणेश तिवारी एवं थाना घुंघटेर में नियुक्त आवेदीन व थाना कोठी में नियुक्त म0का0 कल्पना सिंह, म0का0 स्वाती मिश्रा की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं कर्मचारीगण के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।