कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुजहाना मामूर पट्टी गांव के निवासी पूर्व सैनिक 72 वर्षीय श्रीपति मिश्रा ने विपिन शुक्ला राजीव शुक्ला सहित अन्य पर कादीपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाने के बाद बताया कि विपिन शुक्ला राजीव शुक्ला अपने आप को पत्रकार बात करके हमें वह हमारी जमीन को लेकर आए दिन अपने सहयोगियों के साथ परेशान करते रहते हैं। मुझसे पैसे व जमीन जबरदस्ती मांगते हैं और कहते हैं कि पैसे और जमीन हमें दे दो नहीं तो आपको परेशान करता रहूंगा। मैं पत्रकार हूं उल्टे सीधे मुकदमे में फंसा कर दूंगा जीवन बर्बाद हो जाएगा।72 वर्षीय पूर्व सैनिक श्रीपति मिश्र ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पहले कादीपुर कोतवाली में फर्जी तरीके से इन लोगों ने मेरे विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज करा दिया है। लिखित तहरीर में इन्होंने बताया कि मैं लाइसेंसी बंदूक से इन्हें मारने के लिए दौड़ा लिया था। अब आप ही लोग बताइए कि मेरी 72 वर्ष की उम्र हो गई है और मेरी बंदूक इलेक्शन के समय से थाना कादीपुर में जमा है फिर हम कैसे इन पर हमला कर सकते हैं।हम इनकी मनमानी को नहीं माने इसलिए ये हमारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिये है और अनावश्यक परेशान कर रहे हैं।हम सियाचिन युद्ध, शान्ति सेना श्रीलंका, कारगिल युद्ध लड़े लेकिन इतनी परेशानी कभी नहीं हुयी जितना अब ये लोग मिलकर हमें दे रहे हैं। मैं तो सरकार और प्रशासन से यही मांग करता हूं कि इन असमाजिक लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए जिससे हम सब पूर्व सैनिक अपने जीवन को शांति से गुजार सकें।
पूर्व सैनिक ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने दोनों तरफ से लिखा मुकदमा
संबंधित खबरें