Homeउत्तर प्रदेशताज बस के मालिक ताज मोहम्मद की रिमांड हाईकोर्ट ने की निरस्त,...

ताज बस के मालिक ताज मोहम्मद की रिमांड हाईकोर्ट ने की निरस्त, रिहाई का रास्ता साफ

फर्स्ट एडिटर Screenshot 20250513 195757सुल्तानपुर

अफ्तार अहमद

 

भूमि क्रय में धोखाधड़ी के एक मामले में जेल भेजे गए ताज बस सर्विस के मालिक ताज मोहम्मद को बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने उनकी पुलिस रिमांड को निरस्त कर दिया है, जिससे उनकी रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताज मोहम्मद पर आरोप था कि उन्होंने भूमि खरीद के दौरान जालसाजी करते हुए दस्तावेजों में हेरफेर की थी। इस मामले में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रिमांड की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने इसे खारिज कर दिया।

हाईकोर्ट के इस निर्णय से ताज मोहम्मद को बड़ी राहत मिली है और अब उनके जेल से रिहा होने की संभावना प्रबल हो गई है। उनके अधिवक्ता सुखदेव सिंह ने भी कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि जल्द ही जमानत की प्रक्रिया पूरी कर उन्हें रिहा करा लिया जाएगा। स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि ताज मोहम्मद जिले के एक प्रमुख व्यवसायी माने जाते हैं और ताज बस सर्विस एक प्रतिष्ठित परिवहन सेवा मानी जाती है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां