अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर
जनपद सुल्तानपुर की बेटी अदीबा खुर्शीद ने एक बार फिर जिले का मान बढ़ाया है। सीबीएसई बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में अदीबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.2 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। अदीबा अमहट स्थित सूर्या अकादमी की मेधावी छात्रा हैं। अदीबा की सफलता यहीं नहीं रुकी। उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु आयोजित ऑल इंडिया परीक्षा में 9वीं रैंक प्राप्त कर जिले को गर्व से भर दिया है। अदीबा के पिता खुर्शीद अहमद दूबेपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर खैंचिला में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिले के शिक्षा जगत और सामाजिक क्षेत्रों में हर्ष की लहर है। अदीबा को शुभकामनाओं का तांता लग गया है। लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। अदीबा की यह सफलता जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है।