रिपोर्ट: अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर
स्टेला मैरिस कान्वेंट स्कूल के छात्र ने 85फीसदी अंक किया हासिल
हनीफ नगर मोहल्ले के छात्र अली हसन ने सीबीएससी इंटर में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। स्टेला मैरिस कान्वेंट स्कूल के छात्र ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अली हसन मोहम्मद आलम के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी हाई स्कूल की शिक्षा गुरु चरन कौर पब्लिक स्कूल से पूरी की। उनकी एक छोटी बहन भी है।
अली की इस उपलब्धि पर स्थानीय समाज ने उनका भव्य स्वागत किया। सुरौली के समाज सेवी इकतेदार हुसैन बसऊ ने उन्हें फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। अली की सफलता ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।