Homeउत्तर प्रदेशध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली रॉयल इनफील्ड बुलेट सीज

ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाली रॉयल इनफील्ड बुलेट सीज

रिपोर्ट: अफ्तार अहमद  फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशों के अनुपालन में शहर में ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी यातायात नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा एक मोटरसाइकिल को मौके पर सीज किया गया। जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन में मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग किया गया था, जिससे अत्यधिक शोर उत्पन्न हो रहा था। यह शोर न केवल आमजन की शांति में बाधा उत्पन्न कर रहा था, बल्कि ध्वनि प्रदूषण मानकों का भी उल्लंघन कर रहा था। प्रभारी यातायात ने बताया कि वाहन स्वामी को चेतावनी दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद उसने साइलेंसर को नहीं बदला। मौके पर वाहन की जांच के दौरान शोर स्तर मानक से अधिक पाया गया, जिसके बाद मोटरसाइकिल को जब्त कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में बिना मानक साइलेंसर वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस विभाग की इस कार्रवाई से आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है और अभियान को सराहना मिली है। यातायात विभाग ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों में मानक साइलेंसर का ही प्रयोग करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कदम उठाए जाएंगे।
Screenshot 20250521 225015
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां