Homeउत्तर प्रदेशसड़क सुरक्षा के लिए सुल्तानपुर पुलिस की सराहनीय पहल

सड़क सुरक्षा के लिए सुल्तानपुर पुलिस की सराहनीय पहल


20 बाइक सवारों को मुफ्त हेलमेट और शरबत किया वितरित,

 

स्टंटबाजी पर होगी सख्त कार्रवाई: एएसपी

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर

 

 

 

 

सुल्तानपुर में शहर स्थित जीआईसी स्कूल के पास बने ट्रैफिक बूथ के पास मंगलवार को शरबत व हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लगभग 20 बाइक सवारो को निशुल्क हेलमेट दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज बुढ़वा मंगल है और ज्येष्ठ का तीसरा मंगलवार है। इस अवसर पर हमारे ट्रैफिक के कर्मचारियों ने शरबत वितरण का प्रोग्राम रखा है। साथ ही साथ हम यह भी संदेश देना चाहते हैं कि सड़क सुरक्षा और अपने जीवन की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना बहुत जरुरी है। जो भी मोटर साइकिल सवार रोडो पर चल रहे हैं बिना हेलमेट के वो अपनी जिंदगी अपनी जान को जोखिम में न डाले। हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। इस क्रम में हम लोगों ने कुछ लोगों को निशुल्क हेलमेट वितरण किए हैं और यह कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा। करीब 20 लोगों को हेलमेट बाटे गए हैं और आगे भी बाटे जाने की योजना है। वहीं ई-रिक्शा के लिए हम लोग नगर पालिका और आरटीओ के सहयोग से उनका रूट निर्धारित करने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही इन लोगों का रूट निर्धारित हो जाएगा इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी। वहीं स्टंटबाजी करने वालों पर गंभीर धाराओ में अब कार्रवाई की जाएगी।

यहां पर काज़ी हुज़ूर आलम TSI, परवेज़ आलम, छोटे लाल,ओंकार सिंह, राजेश कुमार सिंह, जयप्रकाश राम TSI,

प्रभारी यातायात नरेन्द्र बहादुर सिंह, मेजर मुख्य आरक्षी बेलाल अहमद आदि मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां