अफ्तार अहमद ज़िला संवाददाता फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर बकरा ईद को लेकर नगर क्षेत्र में साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने हेतु शनिवार को जिला प्रशासन हरकत में नजर आया। जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम) एस. सुधाकरन, एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने शहर के ईदगाह और क़ुर्बानी स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सफाई व्यवस्था, जल निकासी, कचरा प्रबंधन और क़ुर्बानी के बाद होने वाले अवशेषों के उचित निस्तारण के लिए निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी ने मातहतों को विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा ताकि त्योहार के दिन किसी भी नागरिक को असुविधा न हो।
सभी अधिकारियों ने एक स्वर में नागरिकों से अपील की कि वे त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। इस दौरान नगर पालिका के सफाई नायक सहित संबंधित सफाईकर्मी और अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। प्रशासन की यह तत्परता साफ दर्शाती है कि त्योहार को शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है। आपको बता दें शनिवार से सोमवार तक 3 दिन बकरा ईद का त्योहार मनाया जाएगा।