अफ्तार अहमद ज़िला संवाददाता फर्स्ट एडिटर
युवक पर गोली चलने का संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है। घटना कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर खुर्द गांव की है। पुलिस ने युवक को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है, उसके घुटने में गोली लगी है। जानकारी के अनुसार, घटना घायल युवक रंजीत निषाद के घर से मात्र 300 मीटर की दूरी पर हुई। पीड़ित के अनुसार सोमवार को वो मुकदमा की पेशी से देर शाम बाइक से लौटा था। जैसे ही घर के पास पहुंच रहा था कि गांव के ही आपराधिक प्रवृति के दलसिंगार सिंह आदि ने उसके ऊपर फायर झोंक दिया। गोली पैर को छूते हुए निकल गई। वही फायर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े जिस पर आरोपी मौके से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच करते हुए पीड़ित युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने बताया कि उसकी हालत स्थिर है। इस बाबत सीओ कादीपुर विनय गौतम, कादीपुर इंस्पेक्टर श्याम सुंदर समेत आसपास के कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था को कायम कराया है। सीओ विनय गौतम ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि रंजीत निषाद के गांव के ही दलसिंगार सिंह ने हमला किया है ऐसा पीड़ित का आरोप है। दलसिंगार पर कादीपुर समेत कई थानो में केस दर्ज है। पूर्व में इसने ही रंजीत आदि पर एक केस दर्ज कराया था जिसमें फाइनल रिपोर्ट लग चुकी है। हम हर पहलू पर जांच कर रहे हैं। तहरीर मिलते ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।