Homeउत्तर प्रदेशअवध यूथ क्लब के वार्षिक समारोह में सिराज खान अध्यक्ष निर्वाचित

अवध यूथ क्लब के वार्षिक समारोह में सिराज खान अध्यक्ष निर्वाचित

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर

सुलतानपुर। 2006 से स्थापित समाजसेवा में अग्रणी संस्था अवध यूथ क्लब वार्षिक सम्मेलन अमहट स्थित एक रेस्टोरेंट में समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस दौरान कार्यकारिणी का चुनाव हुआ और भविष्य में समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की रणनीति तैयार की गयी। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डा. मकसूद सरदार, विशिष्ट अतिथि डा. कमालुद्दीन, हाजी मोहम्मद हनीफ मेमोरियल इण्टर कालेज के प्राचार्य डा. मजीद मौजूद रहे। डा. मकसूद ने युवाओं को अपने माता-पिता का सम्मान और घर व समाज में एक अच्छा वातावरण तैयार करने की नसीहत दी। वहीं डा. मजीद व डा. मकसूद ने संयुक्त रूप से कहा कि हमें अपने समाज में प्रत्येक तबके के लोगों के प्रति गहन मंथन कर और उन तक समाजसेवा को पहुंचाना चाहिए, जिससे वह सशक्त हो सकें। संस्थापक सिराज खान ने बताया कि अवध यूथ क्लब 2006 से जनपद में समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के रूप में कार्य कर रही है। महामंत्री रमेश तिवारी ने क्लब की ओर से पूर्व में किए गए कार्यां की प्रशंसा की। इस दौरान कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सिराज खान को अध्यक्ष के रूप में, एडवोकेट एमएच खान अलगौरी को उपाध्यक्ष, महामंत्री रमेश तिवारी, प्रबंधक प्रेम श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी लकी झा, संगठन मंत्री मो. शाहिद व मो. अलमदार, कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी व सक्रिय सदस्य विकास राव व मो. शाहिद को चुना गया। इस अवसर पर पत्रकार ओम वर्मा, संपादक /पत्रकार कलीम खान समेत आदि मौजूद रहे।

 

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां