अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में शनिवार शाम एक अधिवक्ता की बुजुर्ग पत्नी उस समय उचक्कों का शिकार बन गई। अधिवक्ता की पत्नी शाम को टहलने निकली थी कि इसी बीच दो उचक्कों ने उनको अपने झांसे में लेकर कान का झाला और मंगलसूत्र लेकर रफूचक्कर हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। पुलिस अधिकारियों ने घटना के अनावरण के लिए टीम लगा दी है।घटना कोतवाली नगर के लाल डिग्गी स्थित पंथ स्टेडियम रोड की है। पीड़िता निर्मला मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें बीमारी की वजह से टहलने के लिए बोल रखा था। ऐसे में वह रोज़ की तरह शनिवार भी टहलने निकली थी। अभी वह बारात घर के पास पहुंची ही थी कि तभी अचानक दो लोग पहुंचे और महिला को अपने झाँसे में लेकर कान की बाली और मंगलसूत्र ले लिए। महिला ने यह भी बताया कि उन लोगों ने चाकू मारने की बात कही और डर वश मैंने उनको सामान उतार कर दे दिया। कि कही वह मुझे चाक़ू न मार दे।इस बाबत कोतवाल धीरज सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के अनावरण के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही टप्पेबाजो को गिरफ्तार कर ज़रूरी कार्रवाई की जाएगी।