अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर को गोली लगने का मामला सामने आया है। घटना कोतवाली लंभुआ धोपाप घाट की है। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे उचित इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, लंभुआ कोतवाली अंतर्गत शाह गढ़ कुटिया निवासी दीपक सोनकर (28 वर्ष) पुत्र भीम सोनकर शनिवार को धोपाप घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचा था। उसके फूफा बाबू लाल का यहां अंतिम संस्कार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार क्रिया के बाद जब वो पेशाब करने के लिए किनारे के साइड गया तभी बाइक सवार 6 से 7 बदमाशो ने उसे रोक कर हमला बोला। एक गोली उसके बाई जाँघ में लग कर निकल गई। गोली की आवाज सुनकर रिश्तेदार दौड़े तो हमलावर फरार हो गए। रिश्तेदार व पुलिस दीपक को लंभुआ सीएचसी लेकर आए। जहां प्रथम उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि लंभुआ निवासी रतन सिंह व वैभव सिंह आदि पर हमले का आरोप है।एसओ लंभुआ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि आपसी विवाद में गोली चली है जो लग कर निकल गई है। घायल युवक हिस्ट्रीशीटर है, उसकी हालत खतरे से बाहर है। परिवार से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी दोनों के मध्य मारपीट हो चुकी है।