अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर में क्राइम ब्रांच और गोसाईगंज पुलिस टीम ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। रविवार सुबह बलरामऊ गांव के पास गोसाईगंज थाने की पुलिस और एसओजी टीम ने घेराबंदी की। सैफुल्लागंज से आ रही कार को रोकने का इशारा किया गया। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में शक्ति सिंह और देव दत्त सिंह उर्फ बाबा के पैर में गोली लग गई।अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों बदमाशों को सीएचसी जयसिंहपुर से मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया गया है। दोनों पर 12 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। उनके पास से दो हथियार, चार कारतूस और एक कार बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, दोनों किसी की हत्या करने जा रहे थे।इससे पहले शुक्रवार रात मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा बाजार में दो आपराधिक गुटों के बीच विवाद हुआ था। वायरल वीडियो में दोनों गैंग के लोग लाठी-डंडों और हथियारों से लैस दिखे। कुछ ने फायरिंग भी की, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। एसपी के निर्देश पर विशेष टीम ने जांच शुरू की। आदित्य सिंह, शक्ति सिंह समेत 11 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।