Homeउत्तर प्रदेशकेश कुमारी राजकीय विद्यालय में "संक्रामक रोग नियंत्रण व रोकथाम" विषय पर...

केश कुमारी राजकीय विद्यालय में “संक्रामक रोग नियंत्रण व रोकथाम” विषय पर डॉ. अनस सिद्दीकी का व्याख्यान

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़

जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को किया गया जागरूक

सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे संक्रामक रोगों के नियंत्रण व रोकथाम हेतु जनजागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को केश कुमारी राजकीय महाविद्यालय में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. अनस सिद्दीकी ने “संक्रामक रोग नियंत्रण एवं रोकथाम” विषय पर छात्रों को विस्तृत जानकारी दी।डॉ.अनस सिद्दीकी ने डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, हैजा, चिकनगुनिया जैसे प्रमुख संक्रामक रोगों के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल और समय से इलाज से इन बीमारियों से बचा जा सकता है।उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं भी जागरूक बनें और अपने आस-पास के लोगों को भी इन रोगों के प्रति सचेत करें। व्याख्यान में महाविद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को रोगों से बचाव के प्रति सचेत करना और स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ाना रहा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां