अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर शहर के बाधमंडी चौराहा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस बी आई) की शाखा के नीचे “हिंद बेकरी एंड कैफे” का आगाज़ एक्स इंस्पेक्टर जलाल अहमद व प्रतिष्ठान मालिक की अम्मी ने फीता काटकर किया । शुभारंभ के मौके पर क्षेत्रीय व्यापारियों व स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही। रेड और व्हाइट गुब्बारों से सजे इस प्रतिष्ठान में फैजाबाद स्टार बेकरी का सामान उपलब्ध है, जो लोगों को आकर्षित कर रहा है।कैफे संचालक मोहम्मद आसिफ़ व मोहम्मद ताबिश का कहना है कि यहां ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले बेकरी उत्पाद जैसे केक, पेस्ट्री, कुकीज़ और स्नैक्स उचित दामों पर मिलेंगे। साथ ही कैफे का साफ-सुथरा वातावरण और बेहतरीन सेवा इसे खास बनाते हैं।स्थानीय लोगों ने इस नए प्रतिष्ठान का स्वागत करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के लिए एक अच्छी शुरुआत है और इससे आसपास के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।इस अवसर पर मोहम्मद अनवर,पत्रकार आर के मौर्या, अफ्तार अहमद, जावेद अहमद, अरबाब अहमद, सईद अहमद, फौजी विनय तिवारी आदि व्यक्तियों ने कैफे का निरीक्षण किया और स्वादिष्ट बेकरी उत्पादों का आनंद लिया। “हिंद बेकरी एंड कैफे” जल्द ही सुल्तानपुर की पसंदीदा जगहों में शुमार हो सकता है।