अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
बिना नंबर की काली बुलेट पर स्टंट करते 19 साल के युवक को पुलिस ने दबोचा
सुलतानपुर में पुलिस ने एक स्टंट बाज युवक को गिरफ्तार किया है। कोतवाली नगर थाने के उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह और हेड कांस्टेबल प्रदीप नारायण मिश्रा तिकोनिया पार्क में क्षेत्र की देखभाल कर रहे थे। इस दौरान एक काले रंग की बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल तेज गति से स्टंट करते हुए आई।वाहन चालक की पहचान ताजखानपुर निवासी 19 वर्षीय फरहान पुत्र मेराज खान के रूप में हुई। उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 281 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थाना परिसर में जब कुछ लोग आरोपी से मिलने आए, तो वह आपराधिक गतिविधियों के लिए उकसाने लगा। इस पर पुलिस ने शाम 5:20 बजे धारा 170 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया। आरोपी के खिलाफ धारा 170/126/135 के तहत चालानी रिपोर्ट भेजी जा रही है। पुलिस ने न्यायालय से अनुरोध किया है कि आरोपी को भारी जमानत और मुचलके पर रिहा किया जाए।