Homeउत्तर प्रदेशकमला नेहरू संस्थान द्वारा शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन

कमला नेहरू संस्थान द्वारा शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन

GridArt 20250725 000431365अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

सुलतानपुर। कमला नेहरू संस्थान के इंजीनियरिंग संकाय, फरीदीपुर कैम्पस द्वारा 23 जुलाई 2025 को सुलतानपुर स्थित केडीआई प्लाजा में शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य “सभी छात्रों को अनिवार्य शिक्षा” के मिशन को आगे बढ़ाना था।इस आयोजन में शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों और संचालकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के निदेशक प्रो. (डा.) डी.एस. पुन्डीर के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने संस्थान के गौरवशाली इतिहास और यहां संचालित इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही छात्रों को शत-प्रतिशत रोजगार की गारंटी का आश्वासन भी दिया।संस्थान के डीन एकेडमिक रत्नेश सिंह ने कार्यक्रम में पधारे सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए इस वार्षिक आयोजन को संस्थान के लिए प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम के संयोजक राघवेंद्र त्रिपाठी और मनोज भार्गव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर डॉ. पंकज सिंह, डॉ. एन.पी. सिंह, डॉ. रजनीश सिंह, अरुण कुमार सिंह, एमएचखान गौरी एडवोकेट, मोहर्रम अली,नवनीत ओझा सहित अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही। वहीं संस्थान से डॉ. राम सागर सिंह, डॉ. सरबप्रीत सिंह, अनामिका दूबे, श्रेया चतुर्वेदी समेत कई शिक्षकों और प्रबंधतंत्र के महेंद्र सिंह एवं अवधेश सिंह ने भाग लिया।कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंधक एवं शहर विधायक विनोद सिंह ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां