अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। लम्भुआ थाना क्षेत्र में मित्र पुलिस के दो अधिकारियों ने मानवीय संवेदना की मिसाल पेश की। चौकिया रोड परशुराम के पास एक गड्ढे से दुर्गंध आने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह और एसएसआई अरविंद राम ने जब देखा कि कीचड़ भरे गड्ढे में एक अज्ञात शव पड़ा है, तो बिना देर किए खुद ही उसे निकालने का जिम्मा उठा लिया।इस दौरान वहां खड़े स्थानीय लोग केवल वीडियो बनाते रहे, लेकिन अधिकारियों ने कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता दिखाते हुए कीचड़ में उतरकर शव को बाहर निकाला। दोनों का यह मानवीय चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और क्षेत्र में उनकी खूब सराहना हो रही है।पुलिस अब शव की शिनाख्त और मौत के कारण की जांच में जुटी है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मित्र पुलिस की यह पहल लोगों के दिलों को छू रही है।