अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
बुधवार को सुल्तानपुर में दैनिक भास्कर ऐप को नए कलेवर के साथ लांच किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक अनूप संडा ने गभड़िया स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली शहर के प्रमुख स्थानों – ओवरब्रिज, माल गोदाम रोड, स्टेशन रोड, कुड़वार नाका रोड, बस स्टॉप, दीवानी चौराहा, सिविल लाइन, लाल डिग्गी चौराहा, डाकखाना चौराहा, पयागीपुर और अमहट से होते हुए पुनः मॉडर्न स्कूल पर समाप्त हुई।अनूप संडा ने कहा कि डिजिटल मीडिया समय की जरूरत है, और दैनिक भास्कर जैसी निष्पक्ष मीडिया संस्था समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जब अधिकांश मीडिया संस्थान सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं, ऐसे समय में भास्कर सच्चाई से समझौता नहीं करता।मार्केटिंग इंचार्ज संतोष सिंह ने जानकारी दी कि गुरुवार से भास्कर के प्रतिनिधि शहर के विभिन्न चौराहों व मोहल्लों में जाकर ऐप डाउनलोड अभियान चलाएंगे ताकि लोगों को समय से खबर मिल सके।रैली में मॉडर्न स्कूल के प्रबंधक अब्दुल सत्तार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य, टीम लीडर अजहर अब्बास, अफ्तार अहमद, जावेद अहमद, मो. साकिब समेत कई लोग उपस्थित रहे।