Homeउत्तर प्रदेशवेतन रोकने और अनुचित दबाव का आरोप,लघु माध्यमिक विद्यालय वैदहा के शिक्षकों...

वेतन रोकने और अनुचित दबाव का आरोप,लघु माध्यमिक विद्यालय वैदहा के शिक्षकों ने प्रबंधक और उनके पिता पर लगाए गंभीर आरोप

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

सुल्तानपुर के श्रीमती धनपती देवी जायसवाल लघु माध्यमिक विद्यालय, वैदहा में कार्यरत शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने डीएम को पत्र लिखकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है। कर्मचारियों का आरोप है कि विद्यालय की प्रबंधक और उनके पिता द्वारा पिछले पांच वर्षों से उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

शिकायत में बताया गया है कि प्रबंधक द्वारा कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने और वेतन भुगतान बाधित करने जैसे कई मामले सामने आए हैं। जुलाई 2023 से जून 2024 तक सभी शिक्षकों और कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि बिना किसी कारण के रोक दी गई थी।एक अन्य मामले में, प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रताप सिंह के चिकित्सीय अवकाश पर होने के दौरान, प्रबंधक ने विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक को प्रभार न देकर कनिष्ठ सहायक अध्यापक श्री सौरभकुमार सिंह को इंचार्ज प्रधानाध्यापक बना दिया। प्रधानाध्यापक के वापस आने के बाद भी उन्हें प्रभार नहीं लौटाया गया।

शिकायत में यह भी बताया गया है कि मई और जून 2023 में एक शिक्षक द्वारा प्रबंधक का फोन रिसीव न कर पाने के कारण सभी कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया था। इसके अलावा, स्वर्गीय सौरभ कुमार सिंह द्वितीय पर अनुचित धन की मांग पूरी न करने पर झूठा आरोप लगाकर 6 जुलाई 2024 को निलंबित कर दिया गया था।कर्मचारियों ने प्रबंधक और उनके पिता पर मिड-डे मील योजना में भी अनियमितता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विद्यालय में उपस्थित और लाभान्वित छात्रों की वास्तविक संख्या से अधिक संख्या दर्शाई जाती है।आरोपों के अनुसार, विद्यालय के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार सिंह ने संस्था प्रबंधक के पक्ष में शपथ पत्र देने से इनकार किया। इसके बाद प्रबंधक ने अपने हितैषी कौशलेन्द्र प्रताप सिंह के माध्यम से असत्य आधारित प्रार्थना पत्र दिलवाकर स्पष्टीकरण पत्र जारी किया। इस कार्रवाई के तहत दिनेश कुमार सिंह को 10 वर्ष की नियमित सेवा पूर्ण करने के बाद मिलने वाले चयन वेतनमान के लाभ से वंचित कर दिया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अध्यापक दिनेश कुमार सिंह, सौरभ कुमार सिंह और लिपिक सत्यम् सिंह ने अपने कथनों के समर्थन में शपथपत्र के साथ प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक द्विसदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है, जो मामले की जांच कर रही है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां