Homeउत्तर प्रदेशनमक मंडी में नियमों की अनदेखी, ट्रकों के आवागमन से 30 दुकानदारों...

नमक मंडी में नियमों की अनदेखी, ट्रकों के आवागमन से 30 दुकानदारों पर टूटा आर्थिक संकट

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

शहर की नमक मंडी में लागू नो इंट्री नियम के बावजूद 6 से 7 व्यापारियों द्वारा ट्रकों से माल उतरवाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के करीब 30 दुकानदारों पर गंभीर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, ट्रकों की आवाजाही से ग्राहकों का आवागमन प्रभावित हो रहा है और व्यापार ठप होता जा रहा है। विगत वर्ष इसी क्षेत्र में नो इंट्री समय में एक ट्रक का हैंड ब्रेक अचानक हट जाने से वाहन सचिन कसौधन की दुकान में जा घुसा था। संयोग से उस समय कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन यह घटना प्रशासन के लिए चेतावनी साबित होनी चाहिए थी।व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कुछ रसूखदार व्यापारियों को नियमों का उल्लंघन करने की खुली छूट है, जबकि बाकी व्यापारी इसके दुष्परिणाम भुगत रहे हैं। शाहगंज चौकी और बाधमंडी चौराहे से महज 50 मीटर की दूरी पर हो रही इस अव्यवस्था पर प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है।

इस समस्या को लेकर मुन्ना स्पोर्ट्स, शकील अहमद, वली उल्ला, पावर, सचिन कसौधन, सुरेश अग्रवाल, संतोष कसौधन समेत कई व्यापारियों ने एक ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। व्यापारियों ने स्पष्ट कहा है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं बदली तो वे विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे


संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां