अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र के भंडरा परशुरामपुर गांव में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 22 वर्षीय दलित युवक नवनीत कोरी की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब नवनीत सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकले थे। फायरिंग की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर कुड़वार पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान नवनीत पुत्र शंकर के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार, नवनीत ने करीब दो माह पूर्व गांव की ही युवती शिवानी से प्रेम विवाह किया था।
थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि मृतक की पत्नी शिवानी ने अपने बयान में आरोप लगाया है कि उसके भाई रजनीश ने ही अपने जीजा को गोली मारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपित की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।