अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी अवकाश सूची के अनुसार, 14 अगस्त को चेहल्लुम का अवकाश रहेगा। यह अवकाश जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों में लागू होगा। इसमें परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय और कम्पोजिट विद्यालय शामिल हैं। साथ ही राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालय, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के स्कूल भी इस अवकाश का पालन करेंगे।आदेश के अनुसार, नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में यह अवकाश मान्य होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित विद्यालयों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं।