Homeउत्तर प्रदेशअजीमुश्शान अंदाज़ में आशिकाने अहले बैत इंतेजामिया कमेटी व ऑल इंडिया मोहम्मदी...

अजीमुश्शान अंदाज़ में आशिकाने अहले बैत इंतेजामिया कमेटी व ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन मनाएंगे, “जश्ने यौमे आज़ादी”

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

सुल्तानपुर। अपने बुजुर्गों की कुर्बानियों को याद करते हुए और आज़ादी के जज़्बे को सलाम करते हुए आगामी 15 अगस्त 2025 को ‘‘जश्ने यौमे आज़ादी’’ का भव्य आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर सुबह 8:00 बजे ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा, जिसके तुरंत बाद 8:30 बजे देशभक्ति से ओत-प्रोत जुलूस निकाला जाएगा। यह कार्यक्रम 7th हेवन मैरिज लॉन, डिहवा, नबीपुर-सुल्तानपुर में आयोजित होगा, जहां स्थानीय लोगों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए लोग भी शिरकत करेंगे।कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अदम्य साहस और बलिदानों को याद किया जाएगा तथा युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों और मूल्यों से प्रेरित करने का संदेश दिया जाएगा। आयोजन स्थल पर देशभक्ति गीत, झांकियां और तिरंगा लहराकर देशप्रेम का माहौल बनाया जाएगा।आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर विशेष सजावट, सुरक्षा प्रबंधन और व्यवस्था की जिम्मेदारी आयोजकों ने संभाली है। कार्यक्रम का आयोजन आशिकाने अहलेबैत इंतजामिया कमेटी एवं ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजकों ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस ऐतिहासिक अवसर को सफल बनाएं और देश की आज़ादी के महत्व को पीढ़ी दर पीढ़ी संजोए रखें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां