अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। पैग़म्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. की 1500वीं जश्ने विलादत रहमत-ए-आलम की तैयारियों के क्रम में बुधवार को आशिकाने अहले बैत इंतेज़ामिया कमेटी, आइम्मा-ए-मसाजिद और वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के कर्बला पर्यावरण पार्क के पास आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कार्यक्रम की क़यादत मुफ़्ती अकील अहमद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधारोपण न केवल मानव जीवन बल्कि संपूर्ण प्रकृति के संतुलन के लिए आवश्यक है। इस्लामी शिक्षाओं में भी पेड़-पौधों की हिफ़ाज़त और इंसानियत की भलाई पर विशेष ज़ोर दिया गया है।
मुख्य अतिथि ने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण का निर्माण करें। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पेड़ केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते बल्कि जीवन को सुरक्षित और संतुलित भी बनाते हैं।
इस मौके पर वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन के सदर मकबूल अहमद नूरी, कारी अयूब अहमद, इंतेज़ामिया कमेटी के अध्यक्ष गुलाम मोइनुद्दीन, नौशाद अहमद, प्रधान रवानिया पश्चिम राज नारायण यादव, छम्मन ख़ान, दिनेश मिश्रा, सभासद गुड्डू, के.डी., मौलाना शकील अहमद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।