अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। वाहन चालक कल्याण संगठन सुल्तानपुर ने देर रात लम्भुआ-चाँदा मार्ग पर मानापुर के पास हुए ट्रक हादसे में घायल ड्राइवरों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। सेब से भरी ट्रक पलटने की सूचना पर संगठन के जिलाध्यक्ष गुलाम गौस मंसूरी, प्रदेश प्रभारी मदन प्रजापति और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय के छोटे भाई मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सुल्तानपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर उन्हें सीतापुर के ऐराइस अस्पताल रेफर किया गया।
संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि किसी भी ड्राइवर को यदि पुलिस, टोल या अन्य किसी स्तर पर परेशानी आती है तो संगठन हर संभव सहयोग और न्याय दिलाने के लिए तत्पर रहेगा। जिलाध्यक्ष गुलाम गौस मंसूरी ने कहा कि वाहन चालक कल्याण संगठन निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहा है और आगे भी ड्राइवर हित में हर कदम उठाता रहेगा।