Homeउत्तर प्रदेशसुलतानपुर में खाद की उपलब्धता पर ADM का औचक निरीक्षण, कादीपुर में...

सुलतानपुर में खाद की उपलब्धता पर ADM का औचक निरीक्षण, कादीपुर में बंद मिली दुकान

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

 

सुलतानपुर। आज 22 अगस्त को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस. सुधाकरन ने जनपद में यूरिया व खाद की उपलब्धता की हकीकत जानने के लिए बरौंसा, जयसिंहपुर और कादीपुर तहसील के विभिन्न IFFCO दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

 

बरौंसा के कृषक सेवा केंद्र पर ई-पोस मशीन में 9.09 मैट्रिक टन (202 बैग) यूरिया दर्ज पाई गई। मौके पर भौतिक सत्यापन भी किया गया, जो सही निकला। किसानों से वार्ता के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ कि कहीं भी ओवर रेटिंग या टैगिंग नहीं की जा रही है।

 

दूसरे निरीक्षण स्थल जयसिंहपुर के ई-बाजार में .945 मैट्रिक टन यूरिया का स्टॉक पाया गया, जिसका सत्यापन भी ठीक पाया गया। वहीं, कादीपुर तहसील के नूरपुर स्थित IFFCO केंद्र पर 201 मैट्रिक टन (4446 बैग) का स्टॉक ऑनलाइन दर्ज था, लेकिन दुकान मौके पर बंद पाई गई। विक्रेता का मोबाइल भी बंद था, जिस पर ADM ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम व कंट्रोल एक्ट के तहत जिला कृषि अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि वर्तमान में जनपद में 4721 मैट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। आने वाले तीन दिनों में इफको की 2600 मैट्रिक टन की रैक और मिल जाएगी, जिससे सभी सोसाइटियों पर पर्याप्त खाद उपलब्ध हो जाएगी।

 

ADM ने सभी एसडीएम और कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि होलसेल व रिटेल दुकानों का नियमित निरीक्षण हो तथा ओवर रेटिंग करने वालों पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां