अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। महिला थाना प्रभारी सुलतानपुर इंस्पेक्टर हंसमती द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए दो परिवारों के बीच चल रहे पारिवारिक विवादों को आपसी संवाद और समझौते के जरिए समाप्त कराया गया। यह कार्रवाई 22 अगस्त को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर कुँवर अनुपम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रशान्त सिंह के दिशा-निर्देशन में की गई।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक हंसमती के नेतृत्व में दोनों परिवारों को थाने पर बुलाकर उनकी समस्याओं को सुना गया। आपसी बातचीत और समझाइश के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता हो गया और विदाई भी कराई गई।
इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि महिला थाना का मुख्य उद्देश्य परिवारों को टूटने से बचाना और आपसी विवादों को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाना है। थाने स्तर पर हुई इस कार्यवाही से दोनों परिवारों ने राहत की सांस ली और महिला थाना की भूमिका की सराहना की।