Homeउत्तर प्रदेशबस स्टॉप पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान,टीआई ने वाहन चालकों को...

बस स्टॉप पर चला सघन वाहन चेकिंग अभियान,टीआई ने वाहन चालकों को किया जागरूक, सड़क सुरक्षा की दी जानकारी

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

सुलतानपुर। जनपद मुख्यालय स्थित बस स्टॉप पर शनिवार को यातायात निरीक्षक (TI) राम निरंजन यादव के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया। अभियान में विशेष रूप से कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा बाइक व स्कूटी चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह दी गई।

यातायात निरीक्षक ने वाहन चालकों से कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना न सिर्फ चालान से बचने के लिए बल्कि स्वयं की व दूसरों की जान की सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है। उन्होंने समझाया कि छोटी-सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। चेकिंग के दौरान कुछ वाहन चालकों को बिना हेलमेट और सीट बेल्ट पकड़ा गया, जिन्हें मौके पर ही नियमों का महत्व समझाते हुए चेतावनी दी गई।

TI राम निरंजन यादव ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस का उद्देश्य केवल चालान करना नहीं है बल्कि लोगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका यही है कि लोग खुद ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस की पहल की सराहना की और आगे से नियमों का पालन करने का आश्वासन भी दिया।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां