अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
थाना स्तर पर साइबर सेल के कर्मचारियों को मिला विशेष प्रशिक्षण, साइबर थाना प्रभारी ने दी ट्रेनिंग
साइबर अपराधों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पुलिस विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के सभी थानों के साइबर सेल कर्मचारियों को रविवार को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षण में साइबर अपराधियों द्वारा भेजी जाने वाली संदिग्ध एपीके फाइलों के बारे में जागरूकता फैलाने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों को बताया गया कि अपराधी शादी कार्ड, वाहन चालान, प्रधानमंत्री आवास योजना और पेंशन योजना जैसे नामों से मैलवेयर फाइलें भेज रहे हैं।
कर्मचारियों को साइबर पोर्टल और हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया भी समझाई गई। साथ ही एनसीआरपी, समन्वय पोर्टल, साइबर सेफ पोर्टल और संचार साथी (चक्षु पोर्टल) के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य थाना स्तर पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाना है।