अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर ज़िला सुरक्षा संगठन द्वारा वार्ड नंबर 3 व 4 की मोहल्ला डिहवा में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव व महासचिव हाजी मोहम्मद इलियास खान ने की, जबकि वार्ड नंबर 4 का संयोजन वार्ड अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अफ्तार अहमद, वार्ड नंबर 3 का वार्ड अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने वरिष्ठ सदस्य पदमाकर मिश्रा के निवास पर किया।
बैठक में नए सदस्यों का परिचय कराया गया और गणेश विसर्जन, बारह रबी उल अव्वल एवं ऐतिहासिक दुर्गापूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर ठोस योजना बनाई गई। वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने, आपसी एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी पर बल दिया।
मुख्य संयोजक सरदार बलदेव सिंह ने युवाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती ही समाज की तरक्की का आधार है। बैठक में 25 वी वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने की चर्चा हुई और सबके विचार लिये गए। सामाजिक मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्रीय समस्याओं का समाधान संगठन स्तर पर किया जाएगा।
बैठक में संयोजक आशीष अग्रवाल, वरिष्ठ सदस्य भुलई राम गुप्ता, कार्यालय सचिव कुलदीप गुप्ता, डीसी मिश्रा, कृष्ण गुप्ता, महेंद्र कुमार श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, विनोद कुमार, आनंद कुमार मिश्रा, राकेश मिश्रा, केदारनाथ पांडेय,दिलशाद अहमद, अनिल कुमार, एजाज़ अहमद समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में सभी ने संगठन को नई दिशा और गति देने का संकल्प लिया।