अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
जगह-जगह लगे लंगर, अमन-चैन की मांगी गई दुआएं,प्रशासन और पुलिस ने रखा सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ा पहरा
सुल्तानपुर। तहसील जयसिंहपुर क्षेत्र के गोसाईंगंज बाज़ार में शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बारह रबीउल अव्वल का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जोली मोड़ से भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें ‘हिंदुस्तान ज़िंदाबाद’ के नारे गूंजते रहे। जुलूस की अगुवाई दरगाह गौसाबाद शरीफ़ के सज्जादा नशीन हज़रत सूफ़ी संत मौलाना मोहम्मद नसीमुद्दीन क़ादरी ने की।
जुलूस में कई अंजुमनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जगह-जगह लंगर का इंतज़ाम किया गया, जहां शिरकत करने वालों के लिए खानपान की व्यवस्था की गई। गौसाबाद शरीफ़ पहुंचकर जुलूस का समापन हुआ और अमन-चैन की दुआएं मांगी गईं।
मौलाना नसीमुद्दीन क़ादरी ने बताया कि इस्लाम के तीसरे महीने रबीउल अव्वल की 12वीं तारीख को 571 ईस्वी में पैगम्बर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और तभी से यह दिन पूरी दुनिया में जश्न के रूप में मनाया जाता है।
सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तहसीलदार मयंक मिश्रा व सीओ आशुतोष कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायज़ा लिया। वहीं, थानाध्यक्ष राम आशीष उपाध्याय के नेतृत्व में निरीक्षक पंडित त्रिपाठी,उपनिरीक्षक गुलाबचंद्र पाल समेत पुलिस टीम मुस्तैद रही।