अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
असहाय बेटी को भेंट की गई सिलाई मशीन, परिवार की मदद का दिया भरोसा
सामाजिक सरोकार निभाते हुए संदेश फाउण्डेशन ने एक असहाय बेटी की मदद कर मिसाल पेश की है। अलीगंज बाजार स्थित ग्राम ऊचगांव की रीता यादव के माता-पिता स्वर्गवासी हो चुके हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय है। चार बहनों में सबसे छोटी रीता की जिम्मेदारी का बोझ बहनों पर ही है। ऐसे में जब संगठन के सदस्यों को हालात की जानकारी हुई तो उन्होंने रीता को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया।
संदेश फाउण्डेशन अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में समाजसेवी सुरेश यादव देवलपुर के आर्थिक सहयोग से रीता को सिलाई मशीन और दीवार घड़ी भेंट की गई। इस दौरान संगठन ने बेटी की शिक्षा और भविष्य के लिए भी सहयोग का भरोसा दिया।
कार्यक्रम में मौजूद समाजसेवी डॉ. सुरेश यादव ने कहा कि वह क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद ताहिर खां से संपर्क कर परिवार को अतिरिक्त आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास करेंगे। मौके पर समाजसेवी मास्टर दिनेश सिंह यादव, उपाध्यक्ष बृजेश वर्मा, अरविंद यादव, राहुल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस पहल से बेटी के चेहरे पर मुस्कान और आत्मनिर्भरता की नई उम्मीद झलक उठी।