तृतीय बड़े मंगल पर आयोजित विशाल भंडारे में जुनेद अहमद ने वितरित किया प्रसाद
ब्यूरो प्रमुख शिवांशु मिश्रा
अमेठी।जगदीशपुर के रस्तामऊ मंगरौली चौराहा पर ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल पर महेश की दुकान पर आयोजित विशाल भंडारे में आस पास क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।आपको बताते चलें कि रस्तामऊ मंगरौली चौराहा पर ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगल पर महेश के दुकान पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आस पास क्षेत्र के लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया वही कुलदीप शाहू के दुकान पर भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जहां जुनेद प्रधान, दबीर अहमद ,लालू बाबू,जितेंद्र पासी,रंजीत पासी,चंद्रेश साहू,सरोज पासी,अरुण माली,उदयराज टेंट,अशोक पासी आदि लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।