ब्यूरो रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
दो कुंतल प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली को प्रसासन ने कराया नष्ट
अमेठी। जिले के जगदीशपुर के मंगरौली गांव में प्रशासन ने प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली के अवैध पालन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग दो कुंतल मछलियों को जब्त करते हुए नष्ट करा दिया। जगदीशपुर विकास खण्ड के अंतर्गत मंगरौली गांव में तहसीलदार राहुल सिंह के नेतृत्व में जिला मत्स्य अधिकारी अनिल कुमार, मत्स्य निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार औरस्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान तालाब से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली जब्त की गई। जिसे टीम द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि थाई मांगुर मछली का पालन भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित है। क्योंकि यह मछली पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हानिकारक मानी जाती है। बावजूद इसके, अवैध रूप से इसका पालन किया जा रहा था उन्होंने बताया की संबंधित मत्स्य पालक को चेतावनी देते हुए अग्रिम विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।