रिपोर्ट अफ्तार अहमद
सुल्तानपुर
कोतवाली नगर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार सदर हृदय राम तिवारी व इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह की उपस्थिति में किया गया। थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के लिए अधिकारियों की टीम बनाकर मौके पर रवाना की गई। तहसीलदार सदर ने कहा की थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय सीमा के अंदर निस्तारित करें व संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन करें।वही इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने कहा की पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। पुलिस विभाग से संबंधित मामलों का मामलों को सुना और त्वरित गति से निराकरण करने का आदेश अपने मातहतों को दिया। आम जनमानस को न्याय दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास करते हुए थाना समाधान दिवस का आयोजन कर रही। है इस मौके पर राजस्व निरीक्षक इंद्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक राम राज सिंह, हरेंद्र सिंह,लेखपाल मनोज पाठक आदि मौजूद रहे।