Homeअपना प्रदेशज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर हुआ विशाल भंडारा

ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर हुआ विशाल भंडारा

त्रिवेदीगंज बाराबंकी।ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर जनपद के विभिन्न स्थानों,धार्मिक स्थलों,मंदिरों व प्रतिष्ठानों पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां रामचरित मानस पाठ और भव्य सुंदरकांड पाठ के साथ पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ साथ जय श्री राम जय बजरंग बली जयघोष के साथ भंडारा शुरू हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।इसी क्रम में आज ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर जनपद के विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज अंतर्गत ग्राम सभा दोहरी दौलतपुर में सौरभ वर्मा के यहां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा वासी सहित आस पास गांव के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।उक्त अवसर पर हृदय नारायण उर्फ बबलू,एडवोकेट संजय वर्मा,अनुज वर्मा,संदीप वर्मा,अनुराग उर्फ राजा भैया व बाबा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Previous article
दूल्हे के भाई से शादी में रुपयों से भरा बैग उचक्का लेकर भागासुल्तानपुर।कोतवाली देहात थाना अंतर्गत उतुरी गेट स्थित एक मैरिज लॉन में एक उचक्के ने दूल्हे के भाई से लाख रुपये से भरा बैग छीन लिया। घटना 11 मई सोमवार की रात की बताई जा रही है। जिसका एक सीसीटीवी सामने आया है।पीड़ित नीरज पांडेय ने प्रतापगंज चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। नीरज ग्राम कुतुबपुर के रहने वाले हैं। वह अपने भाई की शादी में बारात लेकर सूर्या मैरिज लॉन आए थे। द्वार पूजा के समय वह मैरिज लॉन के गेट पर खड़े थे। इसी दौरान एक चोर ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और प्रयागराज हाइवे की तरफ भाग गया। यह पूरी घटना मैरिज लॉन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इससे पहले भी जनपद में इसी तरह की एक घटना हुई थी। कुछ दिन पहले पूर्व सीएमओ के यहां शादी समारोह में चोरों ने कई लाख की ज्वैलरी से भरा बैग चुरा लिया था। इन घटनाओं से स्पष्ट है कि क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों को भी अपना निशाना बना रहे हैं।
Next article
संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां