मो. जुबैर की अगुवाई में औरफर्स्ट एडिटर। पंकज कश्यप। को लेकर ललौली व्यापार मंडलफतेहपुर। जिलाधिकारी के ने कस्बे के व्यापारियों से अपीलनिर्देशानुसार जनपद में की है। व्यापार मंडल के अध्यक्षसाप्ताहिक बंदी के अनुपालनउपाध्यक्ष महबूब अली कीउपस्थिति में व्यापारी समुदायसे शासन के नियमों का पालनकरने की अपील की गई।
ललौलीमें प्रत्येक शुक्रवार को निर्धारितसाप्ताहिक बंदी के दौरानव्यापारी समाज को समझायारहीस और अन्य सम्मानितव्यापारी बंधु भी उपस्थित रहे।व्यापार मंडल का कहना है किइस पहल से कसबे में अनुशासनऔर स्थानीय व्यापारियों कीपालन करें, अन्यथा उल्लंघनकरने पर उन्हें शासन द्वारादंडित किया जा सकता है।इसअवसर पर व्यापार मंडल केअन्य सदस्य जैसे साजिद अली,अवधेश निजाम, मोहम्मद वसीमखान, फहीम कधइया, मुस्तकीम,एकलाख खान, नफीस सेराज,गया कि शासन-प्रशासन केनियमों का पालन करना हमसभी का कर्तव्य है। व्यापारमंडल ने इस अपील के माध्यमसे सभी व्यापारियों से अनुरोध बनाए रखने में मदद मिलेगीकिया कि वे साप्ताहिक बंदीऔर अन्य सभी नियमों का सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चितहोगी।