फर्स्ट एडिटर। रायबरेली। कृषि निर्यात, उ०प्र० दिनेश17 जनवरी 2025। राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार), उद्यान, कृषिविपणन, कृषि विदेश व्यापार एवंप्रताप सिंह की उपस्थिति में वअध्यक्ष जिला पंचायत रंजनाचौधरी की अध्यक्षता में जिलापंचायत सभागार में जिला अधिकारियों को निर्देशित करतेपंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। हुए कहा कि सदस्यों द्वारा उनकेबैठक में वर्ष 2024-25 कापुनरीक्षित बजट एवं वर्ष2025-26 में रुपये 8798.86लाख एवं वर्ष 2025-26 के मूलबजट रुपये 6022.00 लाख काअनुमोदन किया गया है एवं वर्ष2025-26 में प्राप्त होने वालीविभिन्न अनुदानों की धनराशिसे कराये जाने वाले कार्यों कीसूची सदस्यों द्वारा सदन केसमक्ष प्रस्तुत की गयी।
जिसकोसर्वसम्मति से पारित किया गया।बैठक में मंत्री ने सदन मेंउपस्थित संबंधित विभागों केक्षेत्र की बताई गई जनहित कीसमस्याओं का प्राथमिकता सेसमयबद्ध निराकरण करायें।जिला पंचायत अध्यक्ष द्वाराजिला पंचायत के समस्तसदस्यों को आम जनमानसको वितरित करने हेतु कंबलप्रदान किये गये। बैठक कासंचालन जिला पंचायत केअपर मुख्य अधिकारी राजेन्द्रप्रसाद द्वारा किया गया। बैठकमें सदन के सदस्यगण वसंबंधितअधिकारीगण उपस्थित रहें।विभागीय