फर्स्ट एडिटर। आफताब खान। लखीमपुर खीरी। रमिया बहनब्लॉक में रमिया ब्लॉक सभागारमें किया गया।दिव्यांगपंजीकरण शिविर में उमड़ी भीड़। दिव्यांगों हेतु नेशनल करियरसर्विस के तहत रमिया बेहडके ब्लॉक सभागार में रजिस्ट्रेशनशिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान ब्लाकपरिसर में भारी भीड़ दिखाई।बताते चलें कि विभिन्न योजनाओंके लाभ के दिव्यांगों कापंजीकरण किया जा रहा है।जिलाधिकारी दुर्गा नागपाल केआदेश के पालन में दिव्यांगोंको कोई असुविधा न हो। इसलिएसभागार परिसर में पांच काउंटरलगाए गए हैं जिससे सभीदिव्यांगों को अपना पंजीकरणकरने में कोई परेशानी ना हो।
रमिया बेहड़ ब्लॉक सभागार में किया गया दिव्यांग पंजीकरण शिविर का आयोजन
संबंधित खबरें