Homeराजधानीहर्षोल्लास के साथ मनाया गया हज़रत अली का जन्मदिन

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हज़रत अली का जन्मदिन

कर्स्ट एडिटर। चंद्र प्रकाश खरवारजौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रंन्नोगाँव में हज़रत मोहम्मद साहबके उत्तराधिकारी हज़रत अली साहब का जन्मदिन 13 रजबको बहुत ही धूम धाम से मनाया गया शिया समुदाय के लोग हर साल जन्मदिन दिन पर जश्नन का आयोजन करते हैं जिसमे शायरों द्वारा अपने शेर हज़रत

अली की शान में कसीदा पढ़तेहै, और उनकी जीवनी काब्याख्यान करते हैं ।केव कीहज़रत अली खानये काबा मेंपैदा हुए थे काबा जो मुसलमानोका धर्म स्थल है जहाँ हर साल20-25लाख मुस्लमान हजकरते है हज़रत अली के पिताहज़रत अबुतालिब जो स्लामधर्म के संस्थापक हज़रतमोहम्मद साहब के चाचाजी थे। ये आयोजन महिमा पुर डीहइमाम बारगाह पर लोगों के लिएमास्टर हुसैन हैदर की तरफ सेभोजन का आयोजन रहता हैफिर वहां से एक जुलुसनिकलता है। हज़रत अली कीशान में कसीदा पढ़ते हुए सदर इमाम बारगाह उत्तर पट्टी रंन्नोके लिए निकलता है ,जगहजगह मिठाई और नज़र काइंतेज़ाम रहता सलमान नगरमें अब्बास नगर में साको कालेजमें राजू की तरफ से मिठाईऔर नास्ता की व्यवस्था रहतीहै। उत्तर पट्टी में जाने अली केखानवादे की तरफ से मिठाईऔर पानी और अलाऊ शाह केबच्चों की तरफ से जलपान कीउत्तम व्यवस्था रहती है, उसकेबाद सादर इमाम बारगाह परजुलूस का समापन होता है मुख्यआयोजन कर्ता मौलाना हसनअकबर मौलाना ,मो अज़मक़ासिम,फरमान, मो असगर मोबेटू समसी आदि मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां