Homeउत्तर प्रदेशसम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हुए सब-इंस्पेक्टर फहीमुद्दीन, पुलिस अधिकारियों ने दी गरिमामयी विदाई

सम्मानपूर्वक सेवानिवृत्त हुए सब-इंस्पेक्टर फहीमुद्दीन, पुलिस अधिकारियों ने दी गरिमामयी विदाई

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

पुलिस विभाग में दीर्घकालिक सेवा देने के बाद उप निरीक्षक फहीमुद्दीन एवं उप निरीक्षक फय्याज अली अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में एक गरिमामयी विदाई समारोह आयोजित किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने दोनों अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि फहीमुद्दीन जैसे कर्मठ अधिकारी विभाग की प्रेरणा होते हैं।

थाना गोसाईगंज के प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने भी उप निरीक्षक फहीमुद्दीन को फूलमाला पहनाकर, गले लगाकर सेवानिवृत्ति पर शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर कई पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पित सेवा भाव के लिए आभार जताया। यह आयोजन पुलिस विभाग की उस परंपरा को दर्शाता है, जिसमें अनुभव और सेवा के सम्मान में अधिकारियों को गरिमापूर्ण विदाई दी जाती है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां