अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बल्दीराय पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।थाना बल्दीराय प्रभारी नारद मुनि सिंह की टीम ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विश्वनाथ सिंह उर्फ बाबा को 268 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (स्मैक) के साथ चकटेरी तिराहा, सर्विस रोड के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त विश्वनाथ सिंह पूर्व में भी कई गंभीर मुकदमों में नामजद रहा है, जिसमें डकैती, मारपीट, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे संगीन धाराएं शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजदेव यादव, कांस्टेबल विशाल यादव, राधेश्याम यादव व लक्ष्मण यादव शामिल रहे।बल्दीराय पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।