Homeउत्तर प्रदेशएसडीएम सदर की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस ...

एसडीएम सदर की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस संपन्न,173 में से 13 शिकायतों का हुआ मौके पर निस्तारण

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर

उप जिलाधिकारी सदर बिपिन कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में एवं तहसीलदार सदर देवा नन्द तिवारी तिवारी की उपस्थिति में तहसील सदर में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान संपन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार न्यायिक बृजेश सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुल 173 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 160 शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उप जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिकायतकर्ता को संतुष्टि मिले, यही शासन की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।कुछ गंभीर मामलों में उप जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही टीमों को भेजकर तत्काल जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए।अधिकारियों को यह भी कहा गया कि शेष शिकायतों पर समयबद्ध कार्यवाही कर संबंधित प्रार्थना पत्रों की निस्तारण रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से प्रशासन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि जनसमस्याओं का त्वरित समाधान शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर प्रशासन की सक्रियता व समन्वित प्रयासों की जनता ने सराहना की और समाधान दिवस को जनहित में प्रभावी पहल बताया।

इस मौके पर राजस्व निरीक्षक इन्द्र प्रताप सिंह,अयोध्या सिंह, उप निरीक्षक पंकज कुमार,राजस्व कर्मी राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, त्रिवेणी प्रसाद ओझा आदि मौजूद रहे।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां