Homeउत्तर प्रदेशजिला सुरक्षा संगठन कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न,17 अगस्त को पौधरोपण एवं...

जिला सुरक्षा संगठन कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न,17 अगस्त को पौधरोपण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी आयोजित

अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़

सुल्तानपुर सुल्तानपुर। जिला सुरक्षा संगठन की कार्यकारिणी की बैठक शहर के आशीर्वाद हॉस्पिटल, बढ़ैयावीर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव ने की। महासचिव हाजी मो. इलियास खान समेत कई पदाधिकारी व सदस्य बैठक में उपस्थित रहे।

 

बैठक में संगठन को सशक्त बनाने तथा सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 17 अगस्त 2025 को जिले के विभिन्न विद्यालयों में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ाना एवं पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना है।

 

बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक सरदार बलदेव सिंह ने कहा कि संगठन की गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने में सभी सदस्यों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने सभी से आगामी आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

 

बैठक में सर्वसम्मति से विजय टंडन को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, मनोराम पाण्डेय, राधेश्याम गुप्ता, राशिद अली सिद्दीकी, कुलदीप कुमार गुप्ता और अफ्तार अहमद समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने प्रस्तावों पर सहमति जताई और संगठन को नई दिशा देने का संकल्प लिया

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ताज़ा खबरें

उत्तर प्रदेश

राजधानी

दिल्ली NCR

हाल की टिप्पणियां