अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुलतानपुर। जिले के गंजेहड़ी स्थित प्राइमरी स्कूल, कुड़वार में मंगलवार को एक विशेष नि:शुल्क बाल रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लखनऊ के प्रतिष्ठित शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अनस सिद्दीकी (M.B.B.S., DCH – गोल्ड मेडलिस्ट) ने नवजात एवं बाल रोगों की जांच और परामर्श दिया।
यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें सैकड़ों बच्चों की मुफ्त जांच की गई। शिविर में पीलिया, कमजोरी, बार-बार बुखार आना, वजन न बढ़ना, एलर्जी, थायराइड, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों की जांच की सुविधा उपलब्ध थी। साथ ही, खून और पेशाब जांच पर 50% तक की छूट दी गई।डॉ. अनस सिद्दीकी पूर्व में दिल्ली के गोविंद सिंह सरकारी अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर रह चुके हैं। शिविर का आयोजन शिफा मेडिकल स्टोर के सहयोग से किया गया था। आयोजनकर्ता शिफा मेडिकल स्टोर नॉर्मल चौराहा सुल्तानपुर ने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में एक अहम कदम है। स्थानीय लोगों ने शिविर की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को नियमित करने की मांग की।