अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़ सुल्तानपुर
सुल्तानपुर। शहर में 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आग़ाज़ जामा मस्जिद के इमाम क़ाज़ी-ए-शहर मौलाना अब्दुल लतीफ ने फीता काटकर किया। इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि नबी-ए-करीम ﷺ की 1500वीं सालगिरह का जश्न मनाना मुसलमानों के लिए बड़ी खुशनसीबी की बात है। उन्होंने अमन, मोहब्बत और भाईचारे का पैग़ाम देते हुए कहा कि यह पर्व गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल है।
कार्यक्रम में मौलाना मंज़ूर खान, मौलाना मोहम्मद अहमद वारसी (प्रिंसिपल जामे अरबिया), ज़िला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीवास्तव, महासचिव हाजी मोहम्मद इलियास खान, वरिष्ठ संयोजक सरदार बलदेव सिंह, कार्य सचिव कुलदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी अफ़्तार अहमद समेत जावेद अहमद, अरबाब अहमद, गुलाम मोइनुद्दीन, निसार अहमद गुड्डू, जफर उल्ला, सिराज अहमद भोला, एक्स इंस्पेक्टर जलाल अहमद, अलीमुद्दीन, रियाज़ अहमद लड्डू, चेयरमैन परवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक अनूप सडा, सांसद प्रतिनिधि, अनिल द्विवेदी (दुर्गा पूजा समिति), अमर बहादुर सिंह, हाजी मोहम्मद हारून, मोहम्मद मुस्तकीम और मोहर्रम अली एडवोकेट शामिल रहे।
वहीं SDM सदर बिपिन कुमार द्विवेदी,CO सिटी प्रशान्त सिंह एवं नगर कोतवाल धीरज कुमार भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में हर वर्ग और धर्म के लोगों की मौजूदगी ने भाईचारे और धार्मिक सौहार्द का अद्भुत नज़ारा पेश किया। सभी ने मिलकर अमन-ओ-चैन और इंसानियत का पैग़ाम दिया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के इस अवसर पर सुल्तानपुर की सरज़मीं पर गंगा-जमुनी तहज़ीब की ख़ूबसूरत तस्वीर देखने को मि
ली।