अफ्तार अहमद फर्स्ट एडिटर न्यूज़
इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज के इलाहाबाद डिग्री कॉलेज कीड़गंज प्रयागराज में डॉ सौरभ पाण्डेय का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर कॉमर्स पद हेतु हो गया है। डॉ सौरभ पाण्डेय वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. प्रमोद कुमार पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद एवं स्व. डॉ स्नेह लता पाण्डेय एसोसिएट प्रोफेसर एम. डी. पी. जी. कॉलेज के सुपुत्र हैं। डॉ. सौरभ शुरू से ही मेधावी एवं प्रतिभावान विद्यार्थी रहें है। उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी से कॉमर्स में स्नातकोत्तर एवं डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की और साथ ही साथ यू जी सी नेट की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
डॉ सौरभ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, अपने बड़े भाई डॉ गौरव पाण्डेय एवं अपने सभी गुरुजनों को दिया। इन सभी के मार्गदर्शन एवं अथक प्रयास की वजह से यह सफलता हासिल हो सकी।
डॉ सौरभ की इस सफलता पर परिवार के लोग, इष्ट मित्र एवं परिचित लोगों में खुशी की लहर है। सभी ने डॉ सौरभ को इस उपलब्धि की बधाईयां दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।