अफ्तार अहमद ज़िला संवाददाता फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर
शहर में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। सुबह शहर के घरहां स्थित ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए, जहाँ शहर काजी मौलाना अब्दुल लतीफ की इमामत में नमाज अदा की गई। नमाज के बाद मुल्क में अमन, शांति और समृद्धि के लिए विशेष दुआएं की गईं। त्योहार के इस मौके पर एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई देने का खूबसूरत दृश्य देखने को मिला। ईदगाह पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह, नगर कोतवाल धीरज कुमार और नगर पालिका ईओ लाल चंद सरोज समेत प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। बकरीद का यह पर्व पैगंबर हजरत इब्राहीम की अल्लाह के प्रति भक्ति और त्याग की याद दिलाता है। यह दिन समाज में एकजुटता और इंसानियत का संदेश देता है।