अफ्तार अहमद ज़िला संवाददाता फर्स्ट एडिटर सुल्तानपुर
बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार निगरानी कर रहा है। डीएम कुमार हर्ष व एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम सदर बिपिन कुमार द्विवेदी व सीओ सिटी प्रशान्त सिंह ने नगर क्षेत्र के प्रमुख और संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च व निरीक्षण किया।अधिकारियों ने घरहांखुर्द, ईदगाह और अन्य संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और स्थानीय पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नज़रअंदाज़ न किया जाए और गश्त को लगातार जारी रखा जाए।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों से संवाद भी स्थापित किया और त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सतत निगरानी अभियान जनता में विश्वास बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने की दिशा में उठाया गया कदम है। प्रशासन का उद्देश्य है कि बकरीद का यह पर्व शांतिपूर्ण, सुरक्षित और साम्प्रदायिक सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हो।